आजमगढ़। फूलपुर दीदारगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रम्मोपुर से विनोद कुमार ,व डॉ अमरनाथ जी के नेतृत्व में डॉ भीमराव अम्बेडकर समिति रम्मोपुर के द्वारा संबिधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी जयंती 14 अप्रैल 2023 को विशाल झांकी निकाली गई है। इस झांकी को भारी संख्या में समिति के लोगो ने रथ डीजे सजा कर पंचशील व नीला परचम लाहराते हुए रम्मोपुर से नौहरा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुए रम्मोपुर बड़का पुर, रम्मोपुर नसिरा होते हुए भारी संख्या में लोग झांकी को लेकर सम्यक बौद्ध विहार वारी में पहुंचे और बारी बारी से लोगों ने बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया।
वहीं दीदारगंज विधानसभा के वर्तमान विधायक कमलाकांत राजभर बुद्ध भगवान को पुष्प अर्पित कर बाबा साहब को माला अर्पण किया और उन्होंने कहा कि बौद्ध विहार के प्रांगण में मेरे द्वारा इंटरलॉकिंग की जाएगी, वही साथ में पूर्व सांसद रमाकांत यादव के बड़े भाई लल्लन प्रसाद यादव पूरे फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों ग्राम वासियों की जनता को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बधाई दिया।
इस झांकी कार्यक्रम में विनोद कुमार, डॉ अमरनाथ गौतम, रवि कुमार बौद्ध, प्रमोद कुमार बौद्ध, चंद्रकेश कुमार बौद्ध, इंद्रेश कुमार बौद्ध,राजू कुमार बौद्ध, मनीष चौरसिया, अंकित बौद्ध, सुनील कुमार बौद्ध, सुरेंद्र कुमार बौद्ध ,ज्ञानचंद्र कुमार बौद्ध, विकास कुमार बौद्ध, विजय बहादुर बौद्ध ,दीपक कुमार बौद्ध ,सूर्य बौद्ध (डीजे), सुधाकर कुमार बौद्ध ,अतुल कुमार बौद्ध, सूरज कुमार बौद्ध, मनोज कुमार बौद्ध ,अर्जुन कुमार बौद्ध, आकाश कुमार बौद्ध ,शिव कुमार बौद्ध ,परविंदर कुमार बौद्ध,
मानसिंह बौद्ध, राजकुमार बौद्ध, पूर्व प्रधान नरेंद्र कुमार गौरव, प्रमोद कुमार, रामभवन मिस्त्री, बब्लू रमेश चंद, व भारी संख्या में महिला व पुरुष झांकी में सामिल थे
कार्यकर्ता – वेद प्रकाश, जितेंद्र कुमार, शिव शंकर बौध, पारस नाथ, आशीष कुमार, बबलू, राकेश, सुनील कुमार (उर्फ अन्नू भाई), लाल चंद्रा, डॉ. राजकुमार, करण, सतीश, विपिन संतोष मिस्त्री, शशि प्रकाश, साजन, गुलशन, आदित्य, परमजीत, विकास, संदीप, फूलचंद्र, सोनू, अंश, आदि लोग उपस्थित रहें।