अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर ग़ुलाम की STF पुलिस ने किया एनकाउंटर

0
88

उत्तर प्रदेश एसटीएफ को गुरुवार को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब एक एनकाउंटर में माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद (Asad Ahmed Encounter) मारा गया. गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद का बेटा असद उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड था. असद 24 फरवरी 2023 को इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से ही अपने साथियों के साथ फरार था.

मालूम हो कि साल 2005 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की हत्या के मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्ड की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर 25 फरवरी को अतीक, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, असद सहित दो बेटों, शूटर गुड्डू मुस्लिम व गुलाम तथा 9 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मुठभेड़ के बाद जया पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रशासन का आभार जताया. जया पाल ने कहा, ‘उन्होंने जो कुछ भी किया है, सही है. उन्होंने (मुख्यमंत्री ने) अपनी बेटी के पति के हत्यारे को सजा दी है. मैं अपना आभार व्यक्त करती हूं. वह पिता के समान हैं. न्याय हुआ है.’

In