कादीपुर/सुल्तानपुर बल्दीराय तहसील अंतर्गत अनुसूचित जाति की पैतृक संपत्ति पर उच्च जाति के लोगों द्वारा दबंगई से कब्जा कर लिया गया है । मामला बल्दीराय तहसील क्षेत्र के ग्राम सैनी का है । धन राजी देवी उम्र 75 वर्ष पुत्री गयादीन पत्नी मुनीलाल का ग्राम सैनी में गाटा संख्या-175 जो की पैतृक संपत्ति है। जिसका कुल रकबा 0.2920 हेक्टेयर है | यह संपत्ति धन राजी देवी के पिता स्वर्गीय गयादीन से स्थानांतरण हुई है । धन राजी देवी अनुसूचित जाति की 75 वर्षीय बहुत ही गरीब महिला है। जो की पढ़ी लिखी नहीं है। पति का स्वर्गवास हो गया है । धन राजी देवी के दो पुत्री है। बड़ी पुत्री की शादी हो गई है। तथा दूसरी पुत्री प्रतिभा ( किन्नर) है । धन राजी देवी अपनी ससुराल रामपुरगौहनियाखंडासा मिल्कीपुर अयोध्या में रह रही हैं। जिनकी देखभाल छोटी पुत्री प्रतिभा किन्नर के द्वारा की जा रही है।,धन राजी देवी अपनी पैतृक संपत्ति गाटा नंबर-175 से राम अंजोर पासी स्वर्गीय भुसु सैनी( 0.0167 ) हे.तथा जसमती पत्नी संतोष कुमार,पूरे मल्लाहन अशरफपुर ( 0.0126 )हे.व उर्मिला देवी पत्नी बाबूराम,पूरे कुडवा सिंघनी( 0.1280 ) हेक्टर उपरोक्त तीनों के नाम बैनामा कर दिया है । जो की खतौनी पर अंकित है | धनराजी का आरोप कि जमीन पर कुछ-उच्च जाति के दबंग लोगों नें जमीन को कब्जा कर लिया है । मेरी पुत्री प्रतिभा वहां जाती है तो कहते हैं कि मैंने तुम्हारे पापा से नोटरी और बैनामा लिया है जबकि पीड़िता को कुछ नहीं पता कब इन लोगों ने बैनामा लिया या नोटरी कराई जितने भी लोग मेरी पैतृक जमीन पर कब्जा किए हैं वह मेरे पैतृक गांव के नहीं है लगभग सभी लोग दबंग और सराहंग है | शिवहर्ष तिवारी पुत्र जगदंबा प्रसाद तिवारी कांपा बल्दीराय,राजू अग्रहरि पुत्र नन्हेलाल अग्रहरि सैनी,रामशंकर यादव पुत्र सिबोध यादव अशरफपुर,भवानी प्रसाद यादव पुत्र बाबूलाल यादव अशरफपुर,हौसिला शीला प्रसाद यादव पुत्र राम उदित यादव अशरफपुर,दिनेश कुमार यादव पुत्र रामऔतार यादव कोटवा,सहदेव विश्वकर्मा पुत्र बद्रीप्र यूसाद विश्वकर्मा डडवा कांपा बल्दीराय,सूर्यकली यादव पत्नी रामबख्श यादव सैनी,मेरी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं,अवशेष जमीन पर संतोष कुमार यादव अशरफपुर,अवधेश तिवारी उर्फ राजित राम पांडे,कब्जा कर रहे है मेरी बेटी प्रतिभा किन्नर के द्वारा जब उन्हें रोका और आक्रमण हटाने के लिए कहा तो कहने लगे की मैंने बैनामा लिया है जबकि उक्त तीन बैनामे दारो को छोड़कर किसी और को बैनामा या नोटरी नहीं किया है यह लोग मेरे ससुराल गौव हनिया आकर,मुझे यह कहकर डर वाते या धमकाते हैं कि अगर यह कहोगी कि मैंने सिर्फ तीन ही लोगों को बैनामा किया है किसी अन्य को नोटरी या बैनामा नहीं किया है तो तुमको मार कर बोरी में भरकर नदी में फेंक दूंगा पीड़िता डरी व सहमी हुई है | दबंगों ने पीड़िता को धमकी दी और खाली पड़ी अवशेष जमीन को भी कब्जा करने के फिराक में है।इस घटना के बाद महिला ने डीएम से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है,महिला ने शासन प्रशासन से मांग की है कि दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की जाए और उसकी जमीन को वापस दिलाया जाए |
के मास न्यूज कादीपुर