गाजीपुर। जनपद के बहरियाबाद चक फरीद स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर विद्या मंदिर के परिसर में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से पूर्ति संस्थान बहरियाबाद गाजीपुर द्वारा आयोजित चार दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में कलाकारों ने बिरहा, धोबिया नित्य, नाटक, भावगीत, डांस आदि प्रस्तुत किया गया। समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी जखनिया गाजीपुर रवीश गुप्ता ने कहा, कि पुरातन लोक संस्कृतियां विलुप्त हो रही हैं, ऐसे आयोजनों से इन्हें नवजीवन मिलेगा और ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में एक सिख मिलती है। ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करना आवश्यक है, विशिष्ट अतिथि डॉ. सरजीत सिंह खंड विकास अधिकारी सादात, गाजीपुर ने कहा, कि ऐसे कार्यक्रम से क्षेत्रीय कलाकारों को मंच तथा अपने प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। इसके पूर्व कलाकारों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजेंद्र राय पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा गाजीपुर ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अकबरपुर सुमित यादव, शिवनाथ राम, डॉ. प्रभा, डॉ. सुगम, सुमन भारती, रीना देवी, मंजिला, मधुमति, गणेश प्रसाद, हीरालाल, प्रिंस सिंह आदि लोगों ने कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम में काफी संख्या मे महिला व पुरुषों ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन सूबेदार ने किया और सभी आए हुए अतिथियों का आभार श्याम नारायण प्रबंधक ने किया।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर