गाजीपुर। थाना रेवतीपुर, जनपद गाजीपुर पुलिस ने मानसिक विक्षिप्त महिला निवासी ग्राम महिखण्ड, थाना बीकोठी, जनपद पूर्णिया, राज्य बिहार को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रेवतीपुर क्षेत्रांतर्गत 30 अगस्त 2025 को यूपी डायल 112 पर इवेण्ट न0 2590 सूचना मिली, कि ग्राम अतरौली मे एक महिला रोड पर मिली है, वह अपना नाम पता भी नही बता पा रही है, सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंची। तत्पश्चात थाना स्थानीय से पुलिस फोर्स उ0नि0 आबिद अली व म0आ0 सोनम मौर्या द्वारा मौके पर पहुंचकर सम्बन्धित महिला को म0आ0 सोनम मौर्या की सुपुर्दगी में लेकर ग्राम उतरौली से थाना हाजा पर लाया गया। विश्वास में लेकर पूछताछ पर उक्त अर्द्ध विक्षिप्त महिला द्वारा अपना नाम गुंजन देवी एवं पता महिखण्ड, पूर्णिया, राज्य बिहार बताया गया। तत्पश्चात थानाध्यक्ष द्वारा जानकारी करते हुए सम्बन्धित थाने का पता लगाकर जरिये सीयूजी सम्बन्धित थाना प्रभारी से वार्ता कर उक्त महिला गुंजन देवी उपरोक्त के सम्बन्ध में परिवारीजन को सूचित करने हेतु बताया गया। थाना रेवतीपुर पुलिस के अथक प्रयास के फलस्वरूप 31 अगस्त 2025 को उक्त महिला के परिजन/पिता राजेन्द्र मण्डल व अन्य निवासी ग्राम महिखण्ड, थाना बीकोठी, जनपद पूर्णिया, राज्य बिहार, गाजीपुर जनपद के थाना हाजा आये एवं बाद तस्दीक करने नाम पता महिला गुंजन देवी को उनके पिता राजेन्द्र मण्डल एवं बेटा सोनू कुमार से मिलाया गया तथा परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया। परिजनों ने खोई हुई अर्ध विक्षिप्त महिला से मिलने के बाद खुश होकर गाजीपुर पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर