महरुआ/अंबेडकरनगर
मामला ग्राम हरिनाथ पुर थाना महरुआ तहसील भीटी जनपद अंबेडकरनगर का है पीड़िता तारा देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिनांक 27/08/2022 को समय करीब 4 बजे शाम को गाँव के ही कुलदीप सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह ने घर में घुस कर हाथ पकड़ कर अश्लील हरकत करने लगा जब महिला ने गुहार लगाई तो पास के तमाम लोग पहुचने लगे तो कुलदीप सिंह ने एक धारदार बड़ी सी चाकू निकाल कर महिला के गले पर लगा दिया और गाँव वालो को धमकी देते हुए कहा की यदि कोई मेरे खिलाफ कोई भी कार्यवाही या गवाही देगा तो मै उसे जान से मर दूंगा । मारने के धमकी के साथ साथ महिला को जातिसूचक शब्दों से भद्दी गाली गुप्तारी देते हुए कहा की अगली बार आऊंगा तो तुम्हे जान से मार दूंगा । कुलदीप सिंह गाँव में हम गरीबो को गाली के साथ साथ मरता पीटता है लेकिन हम गरीब लोग कोर्ट कचहरी व पुलिस के डर से कोई कार्यवाही नही कर पाते है ये हम लोग को आये दिन प्रताणित करते रहते है । महिला ने बताया की आज 28/07/2022 को हम थाना महरूआ में एक तहरीर देके आये है/पोलिस ने कहा है की जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी।
केमास न्यूज़ रिपोर्टर. अनिल निगम