दबंगों ने अनुसूचित जाति के आदमी को पीट-पीटकर किया घायल

0
352

सुल्तानपुर /अखंडनगर थाने के अंतर्गत ग्राम बनगवांडीह में दबंगों ने एक अनुसूचित जाति के ब्यक्ति को पीट पीट कर घायल कर दिया है घटना21-9-21 की है। अभय राज पुत्र स्वर्गीय निर्मल सुबह 6:00 बजे शौच क्रिया कर बाजार से पूरब अपने घर की तरफ आ रहे थे कि बाजार के पीछे पहुंचे ही थे कि बनगवांडीह (निराला नगर कसैला) निवासी राजमणि वर्मा पुत्र राम कीरत वर्मा, पुल्लू वर्मा पुत्र सीताराम वर्मा, दिनेश वर्मा पुत्र लालमणि वर्मा ने अभय राज को जातिसूचक गालियां देते हुए लात घुसे तथा लाठी-डंडे से पिटाई करके घायल कर दिया। प्रार्थी ने अखंड नगर थाने में लिखित तहरीर दिया है। जहां पर भारतीय दंड संहिता अधिनियम 1960 के अंतर्गत धारा 323 ,504 ,306 तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण अधिनियम 3(1)(द) ,3(1)(ध) तथा 3(2)(va) 1989 संशोधन 2015 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है किंतु अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है आरोपी फरार हैं।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In