पुल हुआ जर्जर कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

0
89

अखंड नगर ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा मीरपुर प्रतापपुर में (गेठुआ) एक सार्वजनिक पुल है। जो गांव के आवागमन के लिए बहुत ही सुविधाजनक है।इस पुल से छोटे-छोटे बच्चे प्रा.पा.मीरपुर प्रतापपुर तथा जू.हा.स्कूल मीरपुर प्रतापपुर में पढ़ने के लिए इसी पुल से होकर जाते है विगत कुछ वर्षों से यह पुलिया जीर्ण शीर्ण अवस्था में है।बारिश के दिनों में इस पुल से होकर जाने में प्राणघातक साबित हो सकता है।यदि मेंन रोड से आवागमन किया जाता है तो दो से ढाई किलो मीटर का रास्ता तय करना पड़ता है। इस गांव के लोगों का कहना है कि हम लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारी विभाग को अवगत कराया लेकिन अभी तक इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई संबंधित विभाग को अवगत कराते हुए यह कहना है कि अगर किसी प्रकार की कोई घटना होती है तो इसका जिम्मेदार विभाग स्वयं होगा क्योंकि यह नाला कई फुट गहरा है। जिससे बहुत दूर-दूर का पानी निकलता है।

के मास न्यूज पत्रकार पवनेश कुमार अखंड नगर

In