सुलतानपुर /जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला एड्स समन्वय समिति के गठन के उपरांत बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य अपने दायित्वों को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वरा बताया गया कि HIV की जांच सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त हो रही है, जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 आर0 के0 कन्नौजिया ने बैठक के मुख्य उद्देश्य को बताते हुए कहा कि जनसामान्य में HIV/AIDS के जागरूकता के स्तर को बढ़ाना, TB/HIV रेफरल बढ़ाना, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, HIV संक्रमित रोगियों की देखभाल, यौन रोगियों उच्च जोखिम समूहों की जाँच व उपचार, विभिन्न सरकारी विभागों से समन्वय, टीआई परियोजना छळव् की समीक्षा एवम क्रियाशीलता आदि है। उत्तर प्रदेश एड्स सोसायटी के प्रतिनिधि दिनेश यादव द्वारा VHND स्तर पर HIV की जांच कराने की मांग की। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को VHND स्तर पर HIV की जांच कराने के निर्देश दिये। प्रताप सेवा समिति के विजय विद्रोही द्वारा बताया गया कि दीपावली के अवसर पर प्रवासी लोगो के स्क्रीनिंग एवं जांच हेतु हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0 विकास अभिकरण, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर
In