कादीपुर/जयसिंहपुर
सुल्तानपुर जिले के जयसिंह पुर तहसील अंतर्गत मोतिगर पुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विन्दवनगाँव से निमंत्रण मे से लौट रहे गोसैसिंहपुर गाँव के एक युवक को अराजकतत्त्वों ने रास्ते मे रोककर पिटाई कर दिया। युवक को लाठी-डंडे व हॉकी से पीटा गया, जिससे वो बेहोश हो गया। गंभीर हालत में उसे निकटतम स्वास्थ्य केंद्र बिरसिंहपुर ले जाया गया जहाँ से उन्हे जिला मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया !
जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की रात पौने 9 बजे के आसपास दोस्तपुर थानाक्षेत्र के गोसैसिंहपुर बाजार निवासी सचिन अग्रहरी (23 वर्ष) S/O संतराम अग्रहरि उर्फ लल्लू गांव से कुछ दूरी पर विंदवन गाँव मे हरीश गुप्ता के घर निमंत्रण में गया था। मिली तहरीर के अनुसार वहां से घर लौटते समय रास्ते में पहले से घात लगा कर बैठे राज वर्मा S/O राकेश वर्मा, दिलीप S/Oरामसूरत वर्मा , शिवम S/O अमरनाथ धुरिया ग्राम खेमपुर थाना मोतिगरपुर तथा राकेश S/O विजय अग्रहरि ग्राम विंदवन थाना मोतिगरपुर सुल्तानपुर अपने 6 अज्ञात साथियों के साथ उसे रोका और हाकी लाठी डंडे बरसाने लगे। मारपीट के दौरान सचिन बेहोश होकर गिर पड़ा तब अराजकतत्त्व उसे झाड़ियों मे फेक फरार हो गए। राहगीरों ने घर वालो को सूचना दिया राहगीरो की मदद से घर वाले उसे लेकर बिरसिंहपुर हस्पिटल पहुँचे जहाँ पर डॉक्टरो ने हालत नाजुक देख जिला हस्पिटल सुल्तानपुर रेफर कर दिया ने पीड़ित परिजनों ने इसकी सूचना मोतिगरपुर पुलिस को दे कर प्राथमिक दर्ज कराई है उधर अस्पताल में व्यापारी संगठन के नेताओं की भीड़ जुट गई। इस बीच नगर कोतवाली पुलिस और कई चौकी इंचार्ज भी अस्पताल में पहुंच गए। एएसपी अरुण कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
के मास न्यूज कादीपुर