लगी सार्टसर्किट से आग जल उठा नव विवाहिता के शादी के जोड़े के साथ घर का सारा सामान एंव आनाज

0
164

मऊ

जनपद मऊ थाना क्षेत्र हलधरपुर के अंतर्गत ग्राम सभा गोबरिया पिन्धारी रामाधार राजभर के घर रात्रि 1:00से लगभग 1:45 के आसपास घर में बिजली के तार का आपस में सार्टसर्किट होने से घर में चारों तरफ बिजली के तार के सहारे आग लग गई तार के जलने के दुर्गंध लगी आग को देखते ही गांव के कुछ लोग मौका पर आ पहुंचे किसी तरह आग बुझाई गई और लोगों ने हाय हाय अभी तो पिछले साल 2022 को ही शादी हुई और यह सारा सामान जल उठा जो कि प्रियंका राजभर रामाश्रय राजभर 12 ,06 2022 को ही शादी हुआ एक ऐसा कुदरत का खेल है लोगों ने कहा तथा मौके पर ग्राम प्रधान श्रीमती राधिका राजभर एवं पति पिंटू राजभर, प्रशासनिक लोगों को,क्षेत्रीय लेखपाल कृष्ण कुमार यादव, क्षेत्रीय पंचायत सदस्य दीपक कुमार को इतला किया गया लोगों ने आकर मौके का जायाजा लिया जिसमें नुकसान वस्तुएं ,कूलर फ्रिज वाशिंग मशीन सिलाई मशीन बेड अलमारी बक्सा गेहूं चावल 10 कुंतल 10/ 15 साड़ियां और बच्चों के अन्य कपड़े सोना चांदी के 5/6 थान गहने गाड़ी का पेपर प्रियंका राजभर का हाई स्कूल इंटर बीए का सर्टिफिकेट रामाश्रय राजभर का हाई स्कूल इंटर का सर्टिफिकेट अन्य जरूरी कागजात बैंक संबंधित खेती संबंधित जो सब जलकर खाक हो गए परिवार में लोगों का बुरा हाल है सरकार और सरकारी कर्मचारी के द्वारा राहत कोष से लोग गुहार लगा रहे हैं इनके लिए राहत का सामान उपलब्ध कराया जाए जिससे इन्हें राहत मिले,सुत्रो के हवाले से

के मास न्यूज़ सब ब्यूरो मऊ धर्मेंद्र कुमार,

In