दबंगों ने बुजुर्ग को मारी गोली, मौत — कड़ैला गांव में सनसनी

0
42

 

जौनपुर

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कड़ैला गांव में बीती रात दबंगों ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग को गोली मार दी। घटना रात करीब 10 बजे की है, जब बुजुर्ग अपने घर के पास स्थित अर्धनिर्मित मंदिर के पास बनी झोपड़ी में सो रहे थे।

मृतक की पहचान मखांजू बनवासी (76 वर्ष) निवासी कड़ैला के रूप में हुई है। उनकी पत्नी सुमित्रा ने बताया कि वह दोनों झोपड़ी में सो रहे थे, तभी तीन अज्ञात युवक अंदर घुसे और मखन्चू को गोली मारकर फरार हो गए। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजवाया। बताया जाता है कि मखांजू के दो पुत्र हैं — बड़ा बेटा सुरेश, जो रोज़ी-रोटी के सिलसिले में जबलपुर में रहता है, जबकि छोटा बेटा विनोद अपने माता-पिता के साथ गांव में ही रहकर उनकी देखभाल करता है।आनन फानन में पुत्र विनोद ने  डायल 108 पर सूचना दी , मौके पर एंबुलेंस से घायल मखन्चू को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी सरायख्वाजा के अनुसार, मौके से एक खोखा बरामद हुआ है और कार्यवाही की जा रही है, वहीं अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने बताया कि जांच के लिए टीम गठित की गई है और आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

गांव में गोलीकांड से दहशत का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × three =