इंटर कालेज की छात्रा कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल

0
93

दोस्त पुर /अखंड नगर । बेलवाई मार्ग पर अलाउद्दीनपुर के पास परीक्षा देने जा रही इंटर कॉलेज की छात्रा सामने से आ रही कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई ।
थाना क्षेत्र अखंडनगर के अलाउद्दीनपुर की ज्योति पुत्री प्रकाश जो राजदेई इंटर मीडियएट कालेज बेहराभारी अखंडनगर में बारहवीं की छात्रा है ,जो अपने घर से द्वितीय पाली का पेपर देने जा रही थी कि आगे से आ रही कार UP-50 AA 3564 जो अखंडनगर की तरफ से बेलवाई की ओर जा रही थी कि अलाउद्दीनपुर के पास आमने सामने की टक्कर में बुरी तरह से घायल हो गई कार चालक घटनास्थल पर कार छोडकर फरार हो गया मौके पर पहुंचे लोगों ने एम्बुलेंस बुला कर घायल छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर पहुंचाया जहां पर ड्यूटी कर रहे डॉ विष्णु यादव ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत में होने के कारण अंबेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
डॉ विष्णु यादव के अनुसार चोटिल ज्योति के सिर और सीने में गंभीर चोटें आयी हैं ।
घटना स्थल पर पहुंची थाना अखंडनगर की पुलिस कार को थाने ले गई ।

के मास न्यूज पत्रकार सत्य प्रकाश दोस्तपुर।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

16 + twenty =