अंबेडकर नगर
अंबेडकर नगर ज़िले के पी आर डी (प्रांतीय रक्षक दल) जवानों की ड्यूटी करीब 40 से 100 किलोमीटर दूर लगने से इनके परिवार वालों का खर्चा चलना मुश्किल हो गया है। पी आर डी जवानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि नई व्यवस्था के तहत एटोमेटिक/ऑनलाइन ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें ड्यूटी स्थल निवास स्थान से 40 से 100 किलोमीटर की दूरी पर तैनात किया गया है जिसमें प्रतिदिन ड्यूटी करने पर 395 दिया जाता है पीआरडी जवानों की ड्यूटी दूर लग जाने के कारण प्रतिदिन लगभग 200 से ढाई सौ रुपए किराए के रूप में खर्च हो जाते हैं शेष बचे लगभग ₹100 में घर एवं परिवार का लालन पालन एवं पोषण में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा ड्यूटी दूर लग जाने के कारण हम पीआरडी जवानों का मानसिक शोषण /उत्पीड़न भी हो रहा है ।ड्यूटी स्थल पर पहुंचने में भी असमर्थ हो रहे हैं क्योंकि हम लोगों को सरकारी संस्थान अर्ध सरकारी संस्थान से मानदेय का भुगतान लगभग दो वर्षों से नहीं हो पा रहा है। इसलिए किराए के लिए पैसे भी नहीं है इसके संबंध में मुख्य विकास अधिकारी, जिलाधिकारी अंबेडकर नगर के साथ साथ मुख्य मंत्री जी को प्रार्थना पत्र दिया गया है।