बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जीवित्पुत्रिका का कार्यकर्म

0
5

आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के अंतर्गत माताओ ने की पुत्रों के दीर्घायु की कामना, गांव में श्रद्धा पूर्वक माना जीवित्पुत्रिका का पर्व, फूलपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल सिद्ध पीठ काली चौराहा मंदिर पर जीवित्पुत्रिका के पावन पर्व पर रविवार को माहुल नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इस पर्व को श्रद्धा पूर्वक मनाया गया माताओ ने कठोर निर्जला व्रत रखकर पुत्रों के दीघायु होने की कामना किया, माहुल, गुमकोठी, पूरे मया पांडे, पूरा गोविंद, रसूलपुर, टिकुरिया, राजापुर माफी, कंनरा, बरामदपुर, बरामदपुर, सहित क्षेत्र के सभी मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर भारी भीड़ रही देर शाम तक व्रती माताओ ने पूजा अर्चना के बाद जीवित्पुत्रिका की कथा सुनकर पुत्र की दीर्घायु होने की कामना किया नगर के सिद्ध पीठ काली चौराहा मंदिर पर व्रती माताओ के पहुंचने का सिलसिला 3:00 बजे दिन से ही शुरू हो गया शाम होते ही मंदिर परिषद में भारी भीड़ जुट गई श्रद्धालु माताओ ने पूजा अर्चना शुरू कर दिया पूजा स्थलों पर निरादर व्रती माताओ के साथ कथा सुनने वाले की भारी भीड़ रही इस मौके पर व्रती माताओ ने कथा सुनी और पुत्र की लंबी आयु और सुख समृद्धि की कामना की आस्था मौसम पर भारी रही, व्यवस्थापक समाज सेवी आशु जायसवाल ने सभी माताओं का चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया इस मौके पर मंदिर पुजारी शिव शंकर मिश्रा आशुतोष पांडेय रमेश राजभर अतुल मोदनवाल विकास अग्रहरि संतोष सोनी गोपाल राजभर आदि लोग रहे हैं

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen − 2 =