पत्रकार विशाल सिंह ने अस्पताल मे मरीजों को फल देकर मनाया जन्मदिन

0
7

 

आजमगढ़ – आइडियल जर्नालिस्ट असोसिएशन के मेहनगर इकाई तहसील संरक्षक विशाल सिंह ने अपना जन्मदिन लालगंज व खरीहानी स्थित अस्पताल मे भर्ती मरीजों को फल देकर जन्मदिवस मनाया |पत्रकार विशाल सिंह ने लालगंज स्थित सुमन हॉस्पिटल डॉ रामकेवल के अस्पताल मे, विजय लक्ष्मी हॉस्पिटल भीरा रोड डॉ शिवानी रावत के अस्पताल मे , आरुषि हॉस्पिटल पल्हना डॉ राजेश मौर्या के अस्पताल मे, कृष्णा ऑर्थोकेयर खरीहानी डॉ श्याम के हॉस्पिटल मे जाकर मरीजों को फल बांटकर व जरूरतमंद की सेवा करने के साथ ही उत्साह के साथ जन्मदिवस मनाया गया | फल वितरण करते समय अस्पताल परिसर मे कार्यरत स्टॉफ व मरीजों के परिजनों ने विशाल सिंह को खूब आशीर्वाद दिया | इस मौके पर मुख्य रूप से पत्रकार दीपक सिंह, पत्रकार गणेश गुप्ता, पत्रकार डॉ रामसुन्दर, पत्रकार सूरज सिंह व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × four =