गाजीपुर। जनपद में समाजवादी पार्टी ने पार्टी को मजबूत करने के लिए सादात क्षेत्र के मुबारकपुर हरतरा निवासी शैलेष महाविद्यालय के प्रबंधक संजय कुमार यादव उर्फ पप्पू को समाजवादी शिक्षक सभा उ0प्र0 की प्रदेश कार्यकारिणी में लगातार दूसरी बार प्रदेश सचिव के रूप में शामिल किया गया है। वहीं मनिहारी ब्लाक के नसीरपुर निवासी कमलेश यादव उर्फ भानू को सपा शिक्षक सभा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। शिक्षा जगत से जुड़े इन दोनों लोगों का मनोनयन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के मार्गदर्शन में शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. एसपी सिंह पटेल द्वारा किया गया है। मनोनयन पत्र देते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एसपी सिंह पटेल ने विश्वास जताया है कि यह दोनों पदाधिकारी समाजवादी पार्टी की विचारधारा एवं पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को पूरी निष्ठा व लगन के साथ जन-जन तक पहुंचाते हुए पार्टी को मजबूत बनाते हुए इसे गतिशीलता प्रदान करेंगे।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर