फरिहा बाजार मे ठंड और बरसात से जीवन अस्त व्यस्त हुआ दुकाने तो खुली दिखी लेकिन बाजार मे सन्नाटा पसरा दिखाई दिया बाजारो मे जहा चहल-पहल रहती थी ठंड और बरसात के मौसम ने चहल-पहल छीन लिया बाजारो मे खामोशी दिखा दी साख सब्जीयो की दुकानो पर हमेशा भीड़ दिखाई देती थी लेकिन बरसात के मौसम ने मायूसी दिखा दिया सब्जी विक्रेताओ को सब्जी खराब होने की डर सता रहा है सब्जी विक्रेताओ ने बताया कि सब्जी तो खरीद लिया गया लेकिन दुकानो से ग्राहक ही गायब है अब हम लोगो की सब्जी खराब होने कगार पर है दूकानदारो ने बताया कि बरसात के मौसम के कारण खेतो मे सब्जीया ज्यादातर खराब हो जायेगी जिससे सब्जीयो के दाम मे एक बार फिर बढोतरी होगी
In