अहरौला आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना की पुलिस चौकी माहुल अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा राजापुर माफी में आज दिनांक 1.12.2025 को दो पक्षों में मारपीट हो गयी जिसको लेकर अनीशा पत्नी राजू कुमार के द्वारा माहुल पुलिस चौकी पर सुबह लगभग 10:00 बजे मारपीट का एक प्रार्थना पत्र दिया गया था। प्रार्थना पत्र देने के बाद शाम तक कोई पुलिस प्रशासन वहां पर नहीं पहुंचा न ही कोई कार्रवाई की गई जिसके कारण शिकायत कर्ता दुखी है। माहुल पुलिस चौकी पूरी तरह से लापरवाही कर रही है ऐसा शिकायत कर्ता का आरोप है कि मार पीट करने वाले मनचले लोग है रोज शराब पीकर घर के सामने से गुजरते हैं और घर की लडकियों पर भद्दी भद्दी फब्तियां कसते है मना करने पर मार-पीट पर आमादा होजाते हैं।शिकायत कर्ता ने बताया कि मार पीट में मेरी सोने की नाक की कील भी गिर गई ।
पत्रकार संतोष मिश्रा की रिपोर्ट
In











