आजमगढ़ में इंजीनियर्स दिवस पर रक्तदान और वृक्षारोपण का महाभियान

0
0

 

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, जनपद-आजमगढ़ द्वारा आज, 15 सितंबर 2025 को ‘इंजीनियर्स दिवस’ के उपलक्ष्य में एक भव्य रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह दिवस भारत रत्न डॉ. एम. विश्वेश्वरैया के जन्मदिन और हृदय सम्राट स्व. आर. के. दत्ता की पुण्यतिथि के अवसर पर मनाया गया।
“रक्तदान महादान” के संदेश को आगे बढ़ाते हुए यह शिविर सुबह 10:00 बजे सिचाई संघ-भवन, सफुद्दीनपुर, आजमगढ़ में शुरू हुआ। इस नेक पहल में महासंघ के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष ई. संजय कुमार पाण्डेय, जनपद सचिव ई. मो. कमाल अख्तर, और मण्डल अध्यक्ष ई. अरुण कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी पदाधिकारियों और सदस्यों के सौजन्य से यह कार्यक्रम सफल रहा, जिसमें रक्तदान के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण भी किया गया।
यह आयोजन समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के प्रति डिप्लोमा इंजीनियर्स के समर्पण को दर्शाता है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen + twelve =