संविधान दिवस पर संविधान सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

0
91

सुलतानपुर/केन्द्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली जिला ईकाई सुलतानपुर के नेतृत्व में आज दिनांक 18/11/2023 को विकास खण्ड अखंड नगर के महान हुबराज मेमोरियल विद्यालय आजाद नगर (देवनगर) अखंड नगर सुलतानपुर में एक बैठक आयोजित की गई।केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली जिला ईकाई सुलतानपुर संगठन के पदाधिकारियों की जिले से लेकर अखंड नगर ब्लाक स्तर के पदाधिकारियों की उपस्थिति में 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर संविधान सम्मान समारोह एवम् जनजागरुकता रैली के आयोजन को लेकर चर्चा परिचर्चा कर रूपरेखा तैयार की गयी। जिसमे 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के प्रति जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसकी रूपरेखा में विकास खंड अखंड नगर बाजार से प्रारम्भ हो कर विकास खंड दोस्तपुर में बुद्ध विहार से होते हुए सराइयां बाजार, लक्ष्मनपुर बुद्ध विहार से होते हुए तहसील कादीपुर पटेल चौक पर पहुंच कर सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए सूरापुर बाजार से होते हुए मुड़िला बाजार से बुद्ध विहार अमरेथू डड़िया से वापस मुडिला शहीद स्मारक पर माल्यार्पण करते हुए अलीपुर, नरवारी से होते अखंड नगर बाजार में समापन समारोह होना सुनिश्चित किया गया। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने को लेकर विशेष रूप से चर्चा परिचर्चा किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष माननीय लक्ष्मीकांत कौशल जी ने किया। बैठक में मंडल महासचिव निशांत गौतम , मंडल सचिव परमानंद जैसल, केन्द्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली जिला ईकाई सुलतानपुर के समस्त पदाधिकारी जिला अध्यक्ष रवींद्र कुमार गौतम, जिला सलाहकार नईम खान, तहसील अध्यक्ष रमेश कुमार गौतम, ब्लाक अध्यक्ष बुद्धिराम पेंटर, ब्लाक उपाध्यक्ष अच्छेलाल मौर्य, ब्लाक युवाध्यक्ष रोहित कुमार, ब्लाक महिलाध्यक्षा रेखा बौद्ध, ब्लाक कोषाध्यक्ष मनोज मौर्य, ब्लाक महासचिव रविंद्र मौर्य, ब्लाक मीडिया प्रभारी सूरजदेव प्रजापति, संगठन के अन्य पदाधिकारी चंद्रिका प्रसाद, राम नरेश,धीरज कुमार आदि सदस्यों के साथ के मास न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर के ब्यूरो चीफ मंत्री कुमार, सब ब्यूरो सुलतानपुर राम सकल गौतम, क्राइम ब्यूरो सुलतानपुर संतोष कुमार, पत्रकार राहुल नगर वीरेंद्र अग्निहोत्री जी मौजूद रहे।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × two =