महा शिवरात्रि के मेले में सुरक्षा व्यवस्था केलिए ग्राम प्रधान व प्रशासन की बैठक संपन्न

0
65

अखंड नगर/आज दिनांक 1 मार्च को शिवधाम बेलवाई में महा शिवरात्रि के मेले से संबंधित मीटिंग हुई। इस मीटिंग में श्री महेन्द्र प्रताप सिंह उप जिला धिकारीकादीपुर, श्री विनय गौतम सीओ कादीपुर, श्री नारद मुनि सिंह थानाध्यक्ष अखंड नगर,श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह चौकी इंचार्ज बेलवाई, तथा अखंड नगर ब्लॉक के अन्तर्गत लगभग सभी गाँव के ग्राम प्रधानों के गरिमा मयी उपस्थिति में यह मीटिंग कराई गई। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य इस बार मेले में होने वाली हर बार की चेन स्नेचिंग, चोरी, अभद्रता तथा मार पीट पर बिशेष ध्यान दिया जाएगा। किसी भी बहू बेटियों पर कोई बिशेष टिप्पणी न करने पाए। सीओ साहब ने आदेश दिया है कि माताएं बहनें कोई कीमती गहने मेले में न पहनकर आएं। कोई भी गर्भवती महिला मेले न आए। वालंटियर भी प्रशासन के सहायक के रूप में काम करेंगे। इन सब के बावजूद भी सीसीटीवी कैमरे तथा ड्रोन कैमरे से मेले में पैनी निगरानी रखी जाएगी।

के मास न्यूज
पत्रकार पवनेश कुमार भेलारा अखंड नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twelve − ten =