अवैध तरीके से चला रहे यीशु मसीह चर्चा को मेहनगर पुलिस प्रशासन ने लगाई फटकार

0
59

 

  1.  पल्हना आजमगढ़

धनीपुर गांव में फर्जी तरीके से चला रहे यीशु मसीह चर्च के संस्थापक कमलेश कुमार यह जो कमलेश कुमार नामक व्यक्ति हैं धनीपुर रानीपुर गजोर कटाई अन्य गांव की महिलाएं जाकर के यीशु मसीह की चर्चा करती है इन महिलाओं के चर्चा के रवैया से कुछ परिजन बहुत ही दुखी हैं शिकायत कोई व्यक्ति मेहनगर थाने पर किया हुआ था जिससे मेहनगर थाने से कमलेश कुमार को बुलाया गया कमलेश कुमार अपने साथ धनीपुर गजोर से25 से 30 महिलाओं को लेकर थाने पर पहुंचा धनीपुर से राजेश नामक व्यक्ति को जब यह सूचना मिली की उसकी पत्नी थाने पर गई है तो वह मेहनगर थाने पर पहुंचा मेहनगर थाने पर पहुंचते ही वह अंदर चला गया जिसे उसे अंदर बंद कर दिया गया फिर बाद में उसे छोड़ दिया गया राजेश नामक व्यक्ति ने कहा कि आज सुबह ही कटाई गांव से फोन आया था संजय नामक व्यक्ति का वह अपने पत्नी से बहुत ही परेशान थे उन्होंने कहा कि यीशु मसीह में पता नहीं क्या बता रहे हैं लोग की जो मर गया है उसकी फोटो फेंक दिया जाए जबकि संजय पत्नी सुनीता यीशु मसीह से आते ही अपनी स्वर्गीय सास की तस्वीर को फेंक दी उसकी इस रवैया से संजय बहुत दुखी हुए संजय कहने लगे कि मैं उसको ब्लॉक से कुछ अच्छे पद दिलाने के लिए दौड़ रहा हूं और यह जब से यीशु मसीह में जा रही है तब से परिवार में क्लेश कर रही है सुनीता स्वयं सहायता समूह कटाई से समूह सखी पद पर हैं यही सब बात संजय राजेश से बता रहे थे तब तक यह घटना उन लोगों के साथ घट गई किसी के शिकायत से थाने पर उन्हें बुला लिया गया मेहनगर थाने से कमलेश कुमार से पूछा गया कि आप यह जो यीशु मसीह चला रहे हैं इसका रजिस्ट्रेशन वगैरा किया हैं कमलेश ने कहा जी सर मैं नहीं करवाया हु यदि आपको चलना है तो इसका रजिस्ट्रेशन करवा लीजिए अन्यथा किसी की शिकायत पर जो कार्रवाई होगी उसके आप स्वयं जिम्मेदार होंग कुछ परिजनों का कहना है कि कमलेश कुमार रुपया कमाने के लिए लोगो के पारिवारिक जीवन को खराब कर रहे हैं

In