सुल्तानपुर /अखंड नगर थाना अंतर्गत राहुल नगर बाजार में स्थित एक क्लीनिक में एक घायल महिला को भर्ती करवा कर युवक फरार हो गये। घटना राहुल नगर अखंड नगर नगर की है जहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में गम्भीर रूप से घायल एक महिला को उपचार के लिए दो युवकों द्वारा डॉक्टर बब्बू बंगाली राहुल नगर की क्लीनिक पर लाया गया। किंतु डॉक्टर द्वारा अमृत घोषित किए जाने पर दोनों युवक मृत महिला के शव को छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही बब्बू बंगाली की दुकान पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राहुल नगर पुलिस चौकी इंचार्ज तनवीर खान ने मामले को संज्ञान में लेकर के छान वीन करना शुरू कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला की पहचान कुसुम पत्नी रिंकू मौर्या ग्राम फरीदपुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस भरती करने वाले अज्ञात युगों का पता लगाने में जुटी है।
केमास न्यूज़ सुल्तानपुर