अखंड नगर/नई आशा संस्था के शाखा प्रबंधक डॉक्टर अखिलेश कुमार ने बनगवांडीह अम्बेडकर पार्क में वृक्ष लगाकर अम्बेडकर पार्क को एक नई सौगात दी है।डॉक्टर अखिलेश हर वर्ष कहीं ना कहीं वृक्ष लगवाने का काम करते हैं उनका मानना है की वृक्ष ही हमारे जीवन की सुरक्षा करते हैं ।इस अंबेडकर पार्क में वृक्षारोपण के समय ग्राम प्रधान राजेश वर्मा बनगवांडीह भी मौके पर मौजूद रहे ।नई आशा संस्था के शाखा प्रबंधक डॉक्टर अखिलेश कुमार एवं ग्राम प्रधान राजेश वर्मा ने अंबेडकर पार्क समिति के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया।यह अम्बेडकर पार्क सुल्तानपुर जिले के तहसील कादीपुर विकासखंड अखंड नगर के बनगवांडीह में स्थित है ।इस नवनिर्मित है अंबेडकर पार्क में वृक्षारोपण करने से अंबेडकर समिति के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद गौतम ने डॉक्टर अखिलेश कुमार एवं प्रधान जी का बड़ा आभार व्यक्त किया ।डॉक्टर अखिलेश कुमार मनोचिकित्सक के साथ- साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं ।जो की अपने क्लीनिक में गरीब एवं असहाय लोगों का फ्री इलाज करते हैं तथा समय-समय पर उनका सहायता भी करते रहते हैं ।डॉक्टर अखिलेश लगभग हर वर्ष विकलांग जनों को कंबल वितरण कर उनका सहयोग प्रदान करते हैं।डॉक्टर अखिलेश समय-समय पर योग शिविर, नशा मुक्ति अभियान आदि तमाम कार्यक्रमों द्वारा जन-जागरूकता के साथ स्वस्थ्य लाभ भी देने का काम करते हैं।
के मास न्यूज अखंड नगर