बच्चों द्वारा राष्ट्रगान व भारत माता की जय के नारों से गुजा कोइरीडीह लपरी का प्राथमिक विद्यालय

0
127

जौनपुर – जिले के तहसील शाहगंज(सोधी) ब्लाक के लपरी में स्थित प्राथमिक विद्यालय कोइरीडीह लपरी में 26 जनवरी को 74वा गणतंत्र दिवस विद्यालय के प्रांगण में सुबह 10:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज को ग्राम के समाजसेवी मिठाई लाल जी मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ रामकिशुन व अध्यक्ष संजय कुमार बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया तो वही । तिरंगे के सम्मान में छात्रों के द्वारा राष्ट्रगान, देश के शहीदों के गगन भेदी नारे लगाए गए। इस मौके पर प्रधानाध्यापक आशोक कुमार सहायक अध्यापक आशीष कुमार ,स०अ० सुभाष चन्द्र यादव, गोरख ,रामफेर, राजेश, साहब लाल , महेन्द्र प्रताप ,संजय ,अरविंद कुमार , अनिल कुमार ,सुरेंद्र कुमार , संगीता गौतम ,संगीता कस्यप ,बीना देवी बहादुर, रंजू यादव, सम्मानित लोग एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं, अध्यापक अध्यापिकाएं और अभिभावकों की उपस्थिति में इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम को समापन कराकर छात्रों को मिष्ठान वितरण कराकर पुरस्कृत करके कार्यक्रम को समापन कराया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट हीरा मणि गौतम

In