नवागत पुलिस अधीक्षक डाॅ. ईराज राजा ने गाजीपुर का पदभार ग्रहण किया

0
55

गाजीपुर। नवागत पुलिस अधीक्षक डाॅ. ईराज राजा ने रविवार को गाजपुर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया‌। पद भार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने शहर क्षेत्र का भ्रमण किया। इसके बाद थाना सुहवल का औचक निरीक्षण कर वहां की स्थिति जानी और निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागीय पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उल्लेखनीय है, कि डॉ. ईराज राजा मूल रूप से ताज नगरी, आगरा के निवासी हैं। उन्होंने वर्ष 2011 में एम.बी.बी.एस. की डिग्री प्राप्त करने के उपरांत चार वर्षों तक चिकित्साधिकारी के रूप में कार्य किया। उसके बाद प्रशासनिक अधिकारी बनने की लालसा लेकर वर्ष 2017 में लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करके पुलिस अधिकारी बने। चिकित्सा के क्षेत्र में की गई उनकी पढ़ाई अब जन सुरक्षा में काम आने लगी। अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु उन्होंने अपराधियों की डायग्नोसिस शुरू कर दी। उन्होंने अपराधियों की पैथोलॉजी को समझते हुए उनके सर्जरी करनी शुरू कर दी। अपनी विशिष्ट शैली में कार्यपाली के चलते हुए पुलिस महकमे में लोकप्रिय अधिकारी बन गये‌। प्रदेश सरकार ने अब उन्हें पूर्वांचल के गाजीपुर जिले की कमान सौंपी है, ताकि अपराधिक घटनाओं की पुनरावृत्ति पर रोक लग सके‌। अब देखना यह है कि तेज तर्राक पुलिस कप्तान की सक्रियता गाजीपुर में क्या रंग दिखाती है।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

9 + five =