दोस्त पुर/अखंड नगर
बाबा साहब जन कल्याण समिति अखंड नगर द्वारा निकाली गई भव्य एवं अदभुत झाकियां जिसमे अखंड नगर क्षेत्र वासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस अदभुत झाकियो में पारा बासु पुर और दसऊपुर की कुछ अलग मिशाल प्रस्तुत की गई बड़ोरा ख़्वाजा पुर की कुछ अलग दिखी इन झांकियों और जुलूस में शामिल हुए सभी क्षेत्र वासियों को भंडारे की व्यवस्था बाबा साहब जन कल्याण समिति अखंड नगर द्वारा किया गया जिसमें लगभग दो से तीन हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। झांकी और जुलूस लगभग तीन किलोमीटर लंबी थी वालिंटियर और सहयोगी साथी, ने इस कार्य क्रम को सफल बनाया।पुलिस प्रशासन द्वारा काफी प्रशंसा की गई इस भव्य कार्य क्रम को सफल बनाने के लिए बाबा साहब जन कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी ने काफी मेहनत किया । जुलूस में शामिल विधायक राजेश गौतम, पूर्व विधायक भगेलू राम, सांसद राम भुआल ने भी इस कार्य क्रम को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी सम्मानित अध्यापक, वकील, और क्षेत्र वासियों ने इस कार्य क्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर