पद्म भूषण मौलाना डॉक्टर सैयद कल्बे सादिक की तृतीय पुण्यतिथि पर मौलाना आजाद गर्ल्स इण्टर कॉलेज में हुआ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

0
102

जलालपुर अंबेडकर नगर :- मौलाना आजाद गर्ल्स इण्टर कॉलेज जलालपुर में वरिष्ठ शिया धर्मगुरु,समाज सुधारक, पद्मभूषण मौलाना डॉक्टर सैय्यद कल्बे सादिक की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई।छात्राओं ने विभिन्न संस्कृत कार्यक्रम में भाग लिया और महान विद्वान को श्रद्धांजलि दी।मौलाना ने शिक्षा को बढ़ावा देने में अहम रोल अदा किया।लखनऊ में यूनिटी कॉलेज व एरा मेडिकल कॉलेज जैसे संस्थान खोलकर उन्होंने अपनी सोच को समाज के सामने पेश किया।उन्होंने 1982 में तोहिदुल मुस्लेमीन ट्रस्ट स्थापित कर यूनिटी कॉलेज की नीव रखी।वह ऐसे आलिम थे जिन्होंने वह रास्ता अपनाया जिस पर आमतौर पर उलमा तवज्जो नहीं देते।उनकी उदारवादी छवि के चलते पूरी दुनिया में उनकी अलग पहचान थी।कार्यक्रम में मेधावी छात्राओं को मौलाना डॉक्टर सैयद कल्बे सादिक अवार्ड से सम्मानित किया गया।विद्यालय प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने कहा कि मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक ने हिंदू मुस्लिम,शिया सुन्नी इत्तेहाद के लिए हमेशा कोशिश की।उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता।स्वर्गीय मौलाना कल्बे सादिक बालिका शिक्षा के प्रबल हिमायती थे। प्रधानाचार्या गुलिस्तां अंजुम ने अपने संबोधन में कहा कि मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक समय के बहुत पाबंद थे वह अपना 1 मिनट भी बर्बाद नहीं करते थे।वह समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा को पहुंचाना चाहते थे। पैगाम फाउंडेशन अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद जमाल ने कहा कि मौलाना की उदारवादी छवि के चलते पूरी दुनिया में उनकी अलग पहचान थी।डॉक्टर कल्बे सादिक को दुनिया आपसी भाईचारा और मोहब्बत का पैगाम देते शिया धर्म गुरु के रूप में जानती है।वह विदेश में मजलिस्स पढ़ने जाते थे और मोहब्बत का पैगाम देते थे। कार्यक्रम का संचालन डायरेक्टर सैयद मोहम्मद फरहान ने एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय सेक्रेटरी मोहम्मद अहमद ने किया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ लिपिक जमशेद इकबाल, आमिना खातून, तज्यींन आएशा, हसन जहरा, शेर अब्बास, कुमार गौरव, सानिया सिराज, मौहम्मद अहमद, उषा प्रजापति, फरहीन फातिमा, हमना मरियम, मोहम्मदी खातून, शशि कला विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eighteen − three =