नवरात्रि व रमजान त्योहारों को लेकर करौंदी कला थाना परिसर में पीस कमेटी की हुई बैठक

0
228

सुलतानपुर/करौंदी कला

करौंदीकला थाना अध्यक्ष मो० अकरम खान जी ने बताया आगामी त्यौहार नवरात्र और रमजान पर सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से त्यौहार मनाया जाए । करौंदी कला थाना क्षेत्र से आए हुए ग्रामीणों, प्रधानों व पत्रकारों से क्षेत्र में आगामी त्योहारों को लेकर जानना चाहा परेशानियां।थाना अध्यक्ष मो० अकरम खान जी ने कहा की कोई भी समस्या हो तो सीयूजी नंबर पर संपर्क करें ।करौंदी कला थाना अध्यक्ष मो० अकरम खान जी ने कहा क्षेत्र मे अफवाह फैलाने और अराजकता करने वालों पर की जाएगी कार्यवाई।बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष मो० अकरम खान जी एस. एस. आई दयाशंकर मिश्र जी ने कहा कि पर्व शांति एवं सौहार्द का प्रतीक होता है।सभी लोग मिलजुल कर शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाएं। प्रशासन हर कदम पर आपके सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।थानाध्यक्ष मो० अकरम खान जी ने कहा कि त्योहार के दौरान खलल पैदा करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।इस दौरान वहां मौजूद पत्रकार बंधु और ग्राम प्रधानो की राय ली गई।
सभी लोग मिलजुल कर शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाएं। प्रशासन हर कदम पर आपके सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।थानाध्यक्ष मो० अकरम खान जी ने कहा कि त्योहार के दौरान खलल पैदा करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।इस दौरान वहां मौजूद पत्रकार बंधु और ग्राम प्रधानो की राय ली गई।।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In