भाजपा जिला महामंत्री पर हुए जानलेवा हमले का पुलिस प्रशासन ने किया खुलासा

0
57

सुलतानपुर /जिले के अखंड नगर थाना अंतर्गत राहुल नगर बाजार में बी के किराना स्टोर पर भाजपा के जिला मंत्री राजेश सिंह पर 23/10/2023 को शाम 7.55 बजे हुए जानलेवा हमले की मामले में अखंड नगर थाना प्रभारी रवि कुमार सिंह ने तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसका खुलासा करते हुए एसपी सोमेन बर्मा ने पत्रकार वार्ता कर प्रकरण पर बोले,शुभम दूबे उर्फ बावली पुत्र सुनील दूबे निवासी राणा नगर जगदीशपुर थाना कादीपुर,शिवेंद्र सिंह उर्फ शानू पुत्र महेंद्र सिंह निवासी कटसारी थाना कादीपुर और रजनीश पुत्र देवनारायण निवासी मालापुर थाना कादीपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की विधिक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया जा रहा है। एसपी सुलतानपुर का कहना है कि अभी एक अभियुक्त सारिम उर्फ कैफी फरार चल रहा है आगे भी चल रही विवेचना एक फरार की चल रहे वांछित अभियुक्त की तलाश जारी है।गिरफ्तार अभियुक्त के शुभम दूबे व रजनीश के पास एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस पुलिस प्रशासन द्वारा बरामद किया गया

के मास न्यूज सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ten − 3 =