नहीं रुक रहा पुलिस भ्रष्टाचार,फिर रिश्वतखोरी में दरोग़ा हुआ सस्पेंड

0
70

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक दारोगा द्वारा दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी का नाम प्राथमिकी से हटाने के बदले रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोमवार को आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया.पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कि वायरल वीडियो में उस वक्त खखरेरू थाने में तैनात दारोगा कन्हैयालाल गौतम दुष्कर्म के एक मामले में एक आरोपी का नाम हटाए जाने के बदले एक लाख रुपये की रिश्वत में मोलभाव की बात कहता नजर आ रहा है.एसपी ने कहा कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) से जांच कराई गई, जिसमें प्रथमदृष्टया मामला सही पाये जाने पर आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.

In