थानाध्यक्ष बहरियाबाद द्वारा पढ़ाया गया युवाओ को कानून का पाठ

0
20

गाजीपुर। थानाध्यक्ष बहरियाबाद द्वारा पढ़ाया गया युवाओ को कानून का पाठ। जानकारी के अनुसार पूर्ति संस्थान बहरियाबाद गाजीपुर के सौजन्य से भारतीय संविधान के संवैधानिक मूल्य पर एक दिवसी थाना भ्रमण का आयोजन, थाना बहरियाबाद, जिला गाजीपुर के साथ विभिन्न 8 ग्राम सभा के युवा मंडल के सैकड़ो युवाओं के साथ के थाना बहरियाबाद के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पटेल व विभाग के अधिकारी और महिला शक्ति मिशन की नम्रता यादव के साथ बैठक किया गया। जिसमें संविधान के संवैधानिक मूल्य व विभिन्न कानूनी धाराओं के बारे में युवाओं को जानकारी थाना अध्यक्ष व उनकी टीम द्वारा दिया गया। जिसमें 1090 महिला हेल्पलाइन, 112 पुलिस कंट्रोल नंबर, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, साइबर क्राइम ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर के लिए 1930 हेल्पलाइन नंबर के ऊपर विशेष जानकारी दिया गया। साथ ही संविधान में संशोधित धाराओं के बारे में भी युवाओं को जागरूक किया गया। जिसमें युवाओं ने भी अपने-अपने सवाल रखे और थाना अध्यक्ष जी द्वारा उसका उत्तर और सांत्वना दिया गया। यह भी बताया, कि कहीं भी इमरजेंसी में आप पुलिस कंट्रोल को फोन कर सकते हैं, जिसमें फोन करने वाले के नाम को गुप्त रखा जाएगा, लड़ाई झगड़ा या एक्सीडेंट हुआ है, तो उसके लिए भी आप सर्वप्रथम एंबुलेंस व थाने पर सूचित कर सकते हैं। वहां भी आपका नाम गुप्त रखा जाएगा। विभिन्न गांव से आए संगठन, गौतम बुद्ध युवा मंडल अकबरपुर, अंबेडकर युवा मंडल गहनी, ज्योति राव फुले युवा मंडल कंचनपुर, सावित्रीबाई फुले युवा मंडल डढवल, बिरसा मुंडा युवा मंडल प्यारेपुर, जगदेव बाबू युवा संगठन, उकरॉव आदि ग्राम सभा के युवा मंडल दल के युवा उपस्थित रहे, युवाओ की अगुवाई कर रहे अकबरपुर के युवा प्रधान प्रतिनिधि सुमित कुमार यादव व पूर्ति संस्थान के प्रबंधक श्याम नारायण द्वारा उपस्थित युवाओं व थानाध्यक्ष और गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया। बैठक मे फैसिलिटेटर सरिता भारती व हीरालाल सहयोगी साथी सुमन भारती, बिरहा व लोकगीत गायक कलाकार मिर्जापुर व रीना देवी और गांव से आए युवा साथी उपस्थित रहे। संस्था कार्यालय पर राज मौर्य बाबू जगदेव युवा संगठन के अध्यक्ष के जन्म दिवस मनाया गया व संस्था के द्वारा केक भी काटा गया। संस्था प्रमुख और उपस्थित सभी युवा संगठन के लोगों ने जन्मदिवस की बधाइयां दी गयी।

जयप्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

7 − 6 =