कोलकाता की घटना के विरोध में निकाली गई रैली, लड़कियों की सुरक्षा पर जोर

0
16

कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ हुई दुखद घटना के विरोध में आजमगढ़ में एक रैली निकाली गई। रैली का आयोजन रितेश मिश्रा ने किया, जो खुद एक शिक्षाविद हैं और दो संस्थान चलाते हैं।
रितेश मिश्रा ने कहा कि कोलकाता की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। उनके संस्थानों में कई छात्राएं हैं जो भविष्य में डॉक्टर बनने वाली हैं। लेकिन इस घटना ने उनके मन में डर पैदा कर दिया है। उन्होंने कहा, “हमारे अंदर यह मोटिवेशन ही नहीं रहेगा कि हम जिस चीज के लिए तैयारी कर रहे हैं, उसके बावजूद अगर हमें कोई सुरक्षा नहीं है इस कंट्री में तो हम यह किस लिए करें?”
रितेश मिश्रा ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य लड़कियों की सुरक्षा के लिए जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि लड़कियों ने इस रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और यह काफी सफल रही।
रितेश मिश्रा ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए। साथ ही समाज को भी यह सोचना होगा कि बस एक लड़की की गलती नहीं होती है। उन्होंने कहा, “लड़कों को भी इस मामले में जागरूक होने की ज़रूरत है।”
रितेश मिश्रा ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य लड़कों और लड़कियों दोनों को जागरूक करना है ताकि वे एक सुरक्षित और समान समाज के लिए काम कर सकें।

Reporting by S.K Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fourteen − ten =