कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के नवनिर्वाचित सांसद रामभुवाल निषाद ने सुल्तानपुर की जनता की समस्या को देखते हुए रेल मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखा। जिसमें सांसद ने सुल्तानपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन LTT गाड़ी संख्या 12144 एक्सप्रेस के प्रतिदिन चलाएं जाने के संबंध में रेल मंत्री को पत्र लिखा। जिससे सुल्तानपुर की जनता को आराम से मुम्बई आने जाने में आसानी हो जायेगी। सुल्तानपुर से मुम्बई जाने के लिए हफ्ते में दो ही ट्रेन है। जबकि एक ट्रेन फैजाबाद से बनकर चलती है। और दूसरी ट्रेन सुल्तानपुर से बनकर चलती है। जिसमें सुल्तानपुर की जनता को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर सुल्तानपुर से मुम्बई के लिए प्रतिदिन ट्रेन हो जाएगी तो यहां की जनता के लिए आसानी हो जाएगी।
अशोक कुमार पत्रकार
के मास न्यूज कादीपुर
In