छेड़खानी का विरोध करना पडा़ मंहगा मनबढ़ ने चाकू से गोदकर युवती की कर दी हत्या

0
63

मार्टीनगंज/आजमगढ़ के मार्टिनगंज अंतर्गत दीदारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सुरहन में दिन दहाड़े नवयुवती की चाकू से गोद बेरहमी से हत्या कर दी गई, मृतक सबनम राजभर उम्र करीब 20 वर्ष अपनी मां को खाना देने खेत में जा रही थी की पहले से घात लगाए बैठे स्थानीय गांव के ही रहने वाले नवनीत सिंह उर्फ गंगोली पुत्र सूर्य प्रसाद ने युवती से छेड़छाड़ शुरू कर दी जब युवती ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो हवस में मदहोश युवक ने बेरहमी चाकू द्वारा गोद कर हत्या कर दी। वही जिसकी जानकारी होते ही मौके पर रोते बिलखते परिजन पहुंचे जहां धीरे धीरे सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा जमा हो गई जहां घटना की जानकारी होते ही थाना दीदारगंज प्रभारी अखिलेश कुमार, सरायमीर थाना प्रभारी यदुवेंद्र पांडे,बरदह थाना प्रभारी कौशल पाठक मय फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे जहां मामला संदिग्ध देख मौके पर सीओ फूलपुर अनिल कुमार वर्मा,एसपी ट्रैफिक व फोरेंसिक टीम पहुंच कर परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया मगर परिजनों ने आरोपियों के गिरफ्तारी पर अड़े रहे। वहीं घटना स्थल पर उपस्थित सीओ फूलपुर अनिल कुमार वर्मा ने बताया की अभी तक परिजनों के तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है इस लिए अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हो पाए फिलहाल परिजनों के कहने पर आरोपियों के घर लगातार दबिस दी जा रही परंतु अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं बताते चलें की दीदारगंज थाना क्षेत्र के सूरहन गांव निवासी जयश्री राजभर जो विकलांग है जिनकी पत्नी आशा घर से दूर अपने पुत्री सबनम के साथ गेहूं की शिचायी कर रही थी दोपहर में पुत्री सबनम खाना लेने घर जा रही थी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे बदमाश युवक ने युवती सबनम से छेड़खानी करना सुरु की युवती ने विरोध किया तो युवक ने बेरहमी से हत्या कर भागने लगे वहीं युवती की चीख पुकार सुन युवती की मां दौड़कर घटना स्थान पहुंची तब तक सबनम ने दम तोड दिया वहीं मृतक युवती की मां आशा ने बताया की युवक नवनीत काफी दिनों से हमारी बच्ची को परेशान करता था और साथ में भगा ले जाना चाहता था जिसका हम परिजनों कई बार विरोध किया।हालांकि समाचार लिखे जाने तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली तो पुलिस मृतक की शव को जबरन घटना स्थल से उठा ले गई जिसका आरोप मृतक सबनम की मां ने पुलिस पर लगाया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × 2 =