हीरा मणि गौतम (ब्यूरो रिपोर्ट , जौनपुर)
जौनपुर-
क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के बैनर तले नेताजी सुभाषचंद्र बोस की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम खुटहन थाना क्षेत्र के ग्रामसभा भटपुरा में ब्लॉक महासचिव धर्मेंद्र बिंद के खेत में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम केंद्रीय प्रमुख मा. अनिल दूबे ‘आजाद’ के निर्देशानुसार संपन्न हुआ। नेताजी की प्रेरणा से परिषद पूरे देश में वृक्षारोपण अभियान चला रही है। इसी क्रम में जौनपुर जिले में जिला अध्यक्ष चंद्रजीत यादव के नेतृत्व में पाँच आम के फलदार वृक्ष लगाए गए।इस मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रजीत यादव ने कहा—”वृक्ष से हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन, फल, छाया और स्वच्छ पर्यावरण प्राप्त होता है। हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह एक वृक्ष अवश्य लगाए और उसकी रक्षा करे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी राकेश कुमार (शाहगंज) एवं वन दरोगा ईश्वर चंद्र (खुटहन) उपस्थित रहे।पत्रकारों ने सवाल उठाया कि सरकार द्वारा वृक्षारोपण के बावजूद अधिकतर पेड़ सूख जाते हैं। इस पर अधिकारी ने कहा—”हमारी सोच अधिक से अधिक पेड़ लगाने की होती है, लेकिन जब तक समाज उनका संरक्षण नहीं करेगा, तब तक ये प्रयास अधूरे रहेंगे।
“वन दरोगा ईश्वर चंद्र ने कहा—”पेड़ से ही हमें शुद्ध हवा, वर्षा और जीवन मिलता है। पेड़ लगाना और उसे बचाना हर व्यक्ति की ज़िम्मेदारी है। बिना जनसहभागिता पर्यावरण संरक्षण संभव नहीं है।”
कार्यक्रम में परिषद के महासचिव हीरामणि गौतम ने कहा— “वृक्षारोपण केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक नैतिक कर्तव्य है। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन देने जैसा है।”
तहसील अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि— “वृक्ष कटाई के कारण वर्षा कम होती जा रही है। हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर जलवायु संतुलन बनाए रखना होगा।”
इस अवसर पर ब्लॉक उपाध्यक्ष संदीप सोनी, तहसील सचिव ताज मोहम्मद, ब्लॉक अध्यक्ष जगविनय मौर्य (खुटहन), ब्लॉक उपाध्यक्ष हिमांशु पांडे (सुइथा कलां) समेत संगठन के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सभी ने कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र बिंद को जिले में पहली पहल के लिए धन्यवाद दिया।कार्यक्रम का उद्देश्य केवल वृक्षारोपण ही नहीं, बल्कि समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति चेतना जगाना भी था। इसमें ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता ने इसे सफल और सराहनीय बना दिया।