प्रयागराज–
फूलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुढ़िया का इनारा तिराहा फूलपुर प्रयागराज में पुलिस द्वारा रास्ता बैरियर जाम कर दिया गया जिसके कारण राहगीरों को बड़ी मशक्कत उठानी पड़ी मुंगरा बादशाहपुर से प्रयागराज रोड पुलिस द्वारा पूरी तरीके से बैरियर जाम करने के कारण रोड पर सैकड़ों बसें खड़ी हो गई वही पुलिस और बस ड्राइवरों में तड़प तड़प हो गई जनता परेशान हो रही यात्रीगण गुहार लगा रहे हैं उन्हें ट्रेन द्वारा यात्रा करना है समय से नहीं पहुंचे तो ट्रेन छूट जाएगी लेकिन पुलिस टीम में किसी की कुछ भी नही सुना ड्राइवरों का कहना है कि आए दिन ऐसे ही हमेशा सिर्फ रोडवेज बसों को डायवर्ट किया जाता है पुलिस प्राइवेट बसों को नहीं रोकती शाहगंज मुंगरा बादशाहपुर से प्रयागराज की रोड पर चलने वाली रोडवेज बसों के ड्राइवर बेहद परेशान है पुलिस की तड़प झड़प में पुलिस गुंडागर्दी पर उतर आए पुलिस ने कहा कि जो करना हो कर लो जनता द्वारा आला अधिकारियों से बात करने पर कोई निष्कर्ष नहीं निकला जनता परेशान होकर पुलिस पर नाराजगी जाहिर की लोग विवस होकर लगभग 20 किलोमीटर पीछे जाकर रास्ता चेंज कर बसे प्रयागराज के लिए रवाना हुई ।जनता का आरोप है कि पुलिस एक छोटे से मेले का बहाना बनाकर गाड़ियों को रोकने का काम कर रही है जब की गाड़ियां पार हो सकती है वहां कोई भीड़ नहीं है और बाकी की सभी गाड़ियां छोड़ी जा रही है सिर्फ और सिर्फ रोडवेज के लिए ऐसा किया जा रहा है।
संवाददाता विनोद कुमार
पुलिस द्वारा रोकी गई रोडवेज बसें जिससे जनता परेशान ड्राइवर व पुलिस में तड़प झड़प जनता परेशान
In