रोज पति के मारने पीटने से तंग आकर युवती ने दी जान

0
2

करौंदी कलां/कादीपुर

थाना करौंदी कलां के अन्तर्गत सुबह लगभग 10 बजे रिया अग्रहरि ने पति के मार पीट से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी। रिया के भाई से पूछा गया तो उसने बताया कि मेरी बहन ने फांसी मार पीट के डर से लगाई है। रिया के ससुराल वाले सब जेल में है पुलिस जांच में जुटी है। रिया का पति फ्रेचाइजी चलाता है। पुलिस विधिक कार्यवाही कर लाश पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

के मास न्यूज पत्रकार करौंदी कलां गीता भारती

In