S.H.G. द्वारा जैविक खाद उत्पादन केंद्र प्लांट का किया गया उद्घाटन

0
284

पल्थी/आजमगढ़,विकास खण्ड फूलपुर क्षेत्र के पल्थी में जैविक खाद उत्पादन केंद्र प्लांट का किया गया उदघाटन।
जैविक खाद उत्पादन केन्द्र प्लांट के मैनेजर ,जयबदन मौर्य के द्वारा प्लांट उदघाटन का कार्यक्रम रखा गया था।
जैविक खाद प्लांट के मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार बैंक मैनेजर पल्थी आजमगढ़, विशिष्ट अतिथि अर्चना यादव ब्लॉक प्रमुख फूलपुर, डॉ. कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, पूर्व राज्य मंत्री एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारीगण।
जैविक खाद उत्पादन केंद्र प्लांट का उदघाटन,फीता काटकर, बैंक मैनेजर पल्थी प्रमोद कुमार के द्वारा किय गया।
उत्तर प्रदेश बड़ौदा बैंक मैनेजर प्रमोद कुमार ने बताया कि यह जो कार्यक्रम किया जा रहा है स्वरोजगार के लिए बैंक द्वारा किया गया है। और समूह के द्वारा जितने भी महिलाएं हैं कोई न कोई रोजगार शुरु करें बैंक के द्वारा 600000 छः लाख पहले से ही फाइनेंस कर दिया गया है। तू वही जितेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि कई वर्षों से रासायनिक खाद उपयोग करने से मिट्टी में उर्वरक शक्ति खत्म हो गई है इस और रख सकती हो वापस लाने के लिए इस खाद उत्पादन प्लांट के माध्यम से पुनः उसको वापस लाया जाएगा।
हिमांशु त्रिपाठी उप शाखा प्रबंधक,जुगल किशोर यादव, कार्यालय सहायक,मानश दूबे,रामजीत बैंक कर्मी, बैंक मित्र जंग बहादुर यादव, धर्मेन्द्र कुमार,रवी, सुरेश मौर्य अरविंद कुमार प्रबंधन पल्थी, जितेंद्र कुमार,तो वहीं कई समूह की महिलाएं भी समलित हुए। जैसे दुर्गा जी आजीविका स्वयं सहायता समूह सखी रेनू यादव,प्रेमलता गौतम, रीना गौतम,मीरा यादव,बंदना गौतम,रूपम यादव ,सुमन यादव , अनीता यादव, उषा यादव , बबिता मौर्या, नीलम सिंह, गीता सिंह,सुमनबाला, हेमलता, अनीता, ममता, रंजना, रेखा भारती, रंजना सिंह,लाली, नीलम, सावित्री मौर्या इस समूह के सदस्य के साथ आदि लोग उपस्थित रहें।

In