सुलतानपुर/जिला कारागार भाई बहन की पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन आज पूरे देश में हर उल्लास के साथ मनाया जा रहा है, कुछ भाई जेल में बंद है और उनकी बहन है आज रक्षाबंधन के अवसर पर राखी लेकर जिला कारागार पहुंचकर भाई के कलाई में राखी बांध रही है, जिला जेल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैयत नजर आ रहा है। आपको बता दें कि भद्राकाल चलते हुए रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 1:32 से चालू हो रहा है, सुबह 11:00 से सुल्तानपुर जिला जेल के प्रांगण में सैकड़ो बहनों ने अपने भाई के कलाई में राखी बांधने के लिए एकत्र होकर शुभ मुहूर्त का इंतजार करती नजर आई।
के मास न्यूज सुलतानपुर
In