राष्ट्रीय पर्यावरण/बालिका शिक्षा सम्मान 2025 मे गाजीपुर के सन्तोष कुशवाहा, व अनिल कुमार सहायक अध्यापक को अलंकृत किया गया

0
57

गाजीपुर। पर्यावरण/बालिका शिक्षा, सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर गलगोटिया विश्विद्यालय ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) के कैम्पस में 23 मार्च 2025 को सूर्यक्रांति ग्रुप के तत्वाधान में आयोजित पर्यावरण / बालिका शिक्षा, सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में जनपद गाजीपुर के डॉ. सन्तोष कुशवाहा, सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी, शिक्षा क्षेत्र-मनिहारी, एवं अनिल कुमार सहायक अध्यापक, कम्पोजिट विद्यालय अरखपुर शिक्षा क्षेत्र- बिरनों गाजीपुर को अंग वस्त्र और प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर “राष्ट्रीय पर्यावरण/बालिका शिक्षा सम्मान 2025” चीफ नेशनल कमिश्नर, भारत स्काउट एंड गाइड से डॉ. के० के० खंडेलवाल (आईएएस) के कर कमलो से अलंकृत किया गया। डॉ० सन्तोष कुशवाहा व अनिल कुमार के द्वारा बालिका शिक्षा कार्यक्रम तथा पर्यावरण संरक्षण, कार्यक्रम का संचालन विद्यालय एवं समुदाय स्तर पर संचालित किये जाते रहे है। इनके मार्गदर्शन मे इनके विद्यालय के पाँच-पाँच बच्चों के द्वारा पर्यावरण मित्र 2024 का स्टेट एवार्ड प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० के० के० खंडेलवाल (आईएएस) चीफ नेशनल कमिश्नर, भारत स्काउट एंड गाइड रहे। विशिष्ट अतिथियों में दर्शना पावरकर (निदेशक भारत स्काउट एंड गाइड), अवधेश कुमार (कुलपति गलगोटिया यूनिवर्सिटी), राज सिंह यादव (डाइट प्राचार्य/उपशिक्षा निदेशक, दनकौर), आर०डी० वाजपेयी (सहायक उपशिक्षा निदेशक/एस०सी०ई०आर०टी० लखनऊ), अमर बी (क्षेत्रीय एक्सजुकुटिव डायरेक्टर, भारत स्काउट एंड गाइड) एवं राहुल पंवार (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गौतम बुद्ध नगर) एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ० कृष्ण कुमार जी रहे।

जयप्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nine − two =