जलालपुर/अम्बेडकरनगर 19 फरवरी- विधानसभा जलालपुर क्षेत्र के नेवादा जैतपुर के शिप्रा जी मैरेज हाल में भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज पाठक ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी बैठक किये। जिससे विपक्ष पार्टियों की नीद मानो तो उड़ सी गयी। हर क्षेत्र में मज़बूती के साथ अपने कार्यकर्ताओं को युद्ध स्तर पर कार्य करने के लिए जोश भरा। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता सुभाष राय बनकर कार्य करें और आने वाले 3 मार्च को वोट देकर भारी मतों से सुभाष राय को विजयी बनाने में अपना सहयोग करें। ताकि पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर देश को उन्नति की ओर ले जाया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में कोई विपक्षी पार्टियों ने सामने आकर जनता की कोई मदद नही की । तो आपकी भाजपा सरकार ही आपको व आपके पड़ोसी को राशन देने का काम किया। घर घर सारी सुविधाओं को जन जन तक पहुँचाने का काम किया। ताकि हमारे देश व प्रदेश की गरीब जनता परेशानी में न रहें। आप लोग विपक्ष पार्टी के बहकावे में न आकर जैसे अर्जुन को सिर्फ मछली की आंख दिखती थी ठीक वैसे ही कमल का फूल देखकर बटन दबाने का काम करें। और पूर्ण बहुमत की सरकार दोबारा बनाएं। ताकि कानून का राज हो और माफिया गुण्डे का घर साफ हो। तथा पीड़ित गरीब जनता के साथ इंसाफ हो। इस कार्यकर्ता बैठक में भाजपा नेता संतोष सिंह, सुशील मिश्रा, राजाराम मौर्या, सौरभ पाठक, केशरीनंदन त्रिपाठी, दीपक शुक्ला, प्रेमचंद्र पाठक, संजीव सिंह,बृजेश तिवारी,आनंद सिंह आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज पाठक ने कार्यकर्ता बैठक कर उड़ाई विपक्षियों की नींद
In