शबनम हत्याकांड ,पुलिस कार्रवाई में एक आरोपी मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार दुसरे के ऊपर 25000 का ईनाम

0
152

**दिनदहाड़े चाकू से गोदकर सबनम की थी हत्या

आजमगढ़/दीदारगंज – आजमगढ़ मार्टिनगंज ब्लॉक के दीदारगंज थाना के अंतर्गत ग्राम सभा सुरहन में 22 साल सबनम खेत में अपने मां के लिए खाना ले जा रही थी और रास्ते में ही घात लगाए शुभम गौतम व नवनीत सिंह ने दिनदहाड़े उसे लड़की के गले में चाकू मार कर हत्या कर दी जिसके वजह से गांव में अफरा तफरी मच गई है और सनसनी का माहौल छा गया । उसी क्रम में पुलिस द्वारा कारवाई में हत्या के अभियुक्त बनाए दोनों आरोपी में से एक अभियुक्त शुभम पुत्र जीतू ग्राम सुरहन थाना दीदारगंज पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान घुटने के नीचे गोली लगी और उसे अस्पताल में एडमिट करवाया गया है दूसरे अभियुक्त सुरहन गांव का ही नवनीत सिंह उर्फ गांगुली जो की अभी भी फरार चल रहा है जिसके ऊपर प्रशासन द्वारा 25000 का इनाम घोषित किया गया है और कहा गया है जो भी इस आरोपी को पुलिस के हवाले करता है उसे 25000 का इनाम दिया जाएगा।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

9 + 1 =