थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर गुमशुदा बालक को बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द

0
0

 

 

 

पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा आवेदक श्री आजाद चौहान पुत्र श्रीरामकेर चौहान निवासी बेलौली सोनवर्षा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ द्वारा दी गयी लिखित सूचना पर कि उनका भांजा सौरभ चौहान पुत्र गौरव चौहान उम्र करीब 14 वर्ष जो उनके घर पर विगत 04 वर्षों से रहकर वर्तमान में कक्षा 06 में सेंट जेवियर स्कुल सुरजपुर में पढ रहा था, सुबह बिना किसी को बताये घर से चला गया है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना दोहरीघाट प्रमेन्द्र कुमार सिंह व तीन अलग अलग टीम बनाकर बच्चे कि तलाश में जुटे जो आज दिनांक 31.01.2025 को सुबह करीब 11 बजे मुक्तिधाम घाट से बरामद किया गया। उनके मामा आजाद केशरी व उसकी माँ को सुपुर्द किया गया। बरामद लडके के परिवारिजन व आम जनता द्वारा त्वरित गति से खोजबिन कर लडके को सकुशल बरामद करने पर पुलिस टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।

 

के मास न्यूज तहसील संवाददाता

कैलाश चंद की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 − thirteen =