कंदरा गांव में एक विवाद सुलझाने में प्रशासन हुआ फेल सुभासपा नेता के आत्मदाह की चेतावनी पर मचे प्रशासन में खलबली

0
0

 

आजमगढ़ : आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना माहुल पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा कंदरा के सुभासपा नेता अभिषेक उपाध्याय की आत्मदाह की चेतावनी के तीसरे दिन सोमवार को प्रशासनिक अमला ने फूलपुर तहसील के कंदरा गांव में जमीनी विवाद सुलझाने के लिए पहुंच गया । नायब तहसीलदार फूलपुर राजाराम के साथ पहुंची पुलिस और राजस्व टीम ने दोनों पक्षों से दिन भर विवाद सुलझाने के लिए वार्ता कर प्रयास किया।काफी प्रयास के बाद भी जब सफलता हासिल नहीं हुई तो बिना विवाद सुलझाए ही देर शाम प्रशासनिक अमला वापस लौट गया। अहरौला थाना क्षेत्र के कंदरा गांव में सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय का पुस्तैनी मकान और आबादी की जमीन है। उनका कहना है कि तीन माह पूर्व वह जानवरों आदि से सुरक्षा के लिए अपनी आबादी की जमीन में चहारदीवारी बनाना चाहा तो सपा के एक पूर्व विधायक के इशारे पर गांव के दबंग लोगों ने निर्माण कार्य रोक दिया और परिवार के लोगों को मारा पीटा।चहारदीवारी निर्माण के संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी से लेकर तहसील फूलपुर के आलाअधिकारियों के यहां प्रार्थना पत्र दिया पर वे तीन माह तक अधिकारी उदासीन बने रहे। जिससे क्षुब्ध होकर 21 नवदंबर सुभासपा युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ ही साथ मंडलायुक्त डीआईजी और पुलिस अधीक्षक को ईमेल प्रेषित कर कहा था कि तीन दिन में यदि उनकी चहारदीवारी का निर्माण नहीं हुआ तो वे 25 नवंबर को जिलाधिकारी आजमगढ़ के आवास के सामने आत्मदाह कर लेंगे। रविवार को उन्होंने पुनः उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार को वॉट्सएप के माध्यम से पत्र प्रेषित कर अपनी बात को दोहराया ।जिससे प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई। अभिषेक उपाध्याय द्वारा तय की गई आत्मदाह की समय सीमा के अंतिम दिन अधिकारियों के निर्देश पर नायब तहसीलदार फूलपुर राजाराम , राजस्व निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव,थाना अध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ कंदरा पहुंचे और जमीनी हकीकत से रूबरू होने के बाद चहारदीवारी का निर्माण कराना चाहा पर दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पाई। प्रयास विफल होने पर दिन भर रहने के बाद राजस्व और पुलिस टीम वापस लौट गई। अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि नायब तहसीलदार से लेकर पुलिस प्रशासन के लोग चहारदीवारी बनवाने का प्रयास किया । लेकिन मेरे खेत में से रास्ता की देने की मांग को लेकर विपक्षी अड़े रहे । उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासनिक अधिकारी मेरी ही जमीन को विपक्षियों को देने के लिए कह रहे थे। जो उन्हें मंजूर नहीं है। अभिषेक उपाध्याय ने यह भी कहा कि समय सीमा खत्म हो गई है।मंगलवार को वे जिलाधिकारी आजमगढ़ के आवास पर आत्मदाह करेंगे।उन्होंने इस बात को प्रशासनिक अधिकारियों से भी कहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार का कहना है प्रयास जारी है किसी भी दशा में अभिषेक उपाध्याय को आत्मदाह नहीं करने दिया जाएगा। उच्चाधिकारियों से विवाद के निस्तारण हेतु बातचीत जारी है। उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में समस्या का समाधान होगा सोनू कुमार क्राइम ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eight + 7 =