थाना का टूटा गेट यह संदेश देता है कि हम अपनी सुरक्षा नहीं कर सकते तो समाज की क्या करेंगे

0
111

अखंड नगर/थाना अखंड का यह टूटा हुआ गेट आज कई दिनों से मजबूर तथा बेचारा बनकर इस तरह से पड़ा दिख रहा है। कि हमें तो जिम्मेदारी मिली है। समाज की सुरक्षा की और आज हम ऐसे मजबूर हो गए हैं। की अपनी सुरक्षा हम खुद नहीं कर पा रहे हैं तो समाज की क्या सुरक्षा करेगी यह संदेश बायां करता हुआ थाना अखंड नगर का गेट पूरे समाज को संदेश दे रहा है। कहीं ना कहीं यह विभाग की की लापरवाही कहीं जा सकती है।

के मास न्यूज पत्रकार वी के अग्निहोत्री अखंड नगर

In