ब्यूरो रिपोर्ट हीरा मणि गौतम
जौनपुर – छठ पूजा पर्व को लेकर जिलाधिकारी जौनपुर एवं पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से निरीक्षण अभियान चलाया।
इस दौरान दोनों अधिकारियों ने उपजिलाधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोमती घाट पहुंचकर पूजा स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने घाट पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की।
अधिकारियों ने मौजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए। जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं संबंधित विभागों को घाटों पर समुचित प्रकाश, बैरिकेडिंग व साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छठ पूजा के दौरान घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, निगरानी व्यवस्था तथा ड्रोन कैमरों से मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जाएगी, ताकि श्रद्धालु शांति व सुरक्षा के साथ पूजा-अर्चना कर सकें।
निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।









