सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता ने उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पत्रकारों के लिए बने मंच पर ही धावा बोल दिया

0
586

जलालपुर/अम्बेडकर नगर:- उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जी के कार्यक्रम में अपनी छवि मजबूत करने के लिए जहां कोई भाजपा नेता कोर कसर नही छोड़ना चाहा। वहीं पर अपनी धाक जमाने के लिए डॉ रजनीश सिंह ने उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को कवरेज करने के लिये पत्रकारों के लिए बने मंच पर ही धावा बोल दिए। उनके कार्यकर्ताओं ने उनको गोदी में उठाकर पत्रकारों के लिए बने मंच पर खड़ा कर दिया और जोर जोर से नारे बाजी करने लगे। नारेबाजी से तिलमिलाए उप मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कह दिया कि इससे आपके नेता को कोई फायदा होने वाला नही है। यह सुनते ही उनके नेता ने इसारा करके कार्यकर्ताओं को शांत कराया। आजकल हर जगह चौथे स्तम्भ को यानी पत्रकारों को अपमानित किया जा रहा है।

In