सड़क पर गन्दा पानी बहाने एवं मेड़बन्दी बनाकर पानी रोकने का मामला पहुंचा डीएम दरबार

0
7

जौनपुर-सड़क पर गन्दा पानी बहाने एवं सड़क पर मेड़ बनाकर गन्दा पानी रोकने का मामला जिलाधिकारी के दरबार में पहुंच गया। लोगों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत करते हुये कार्यवाही की मांग किया है। बता दें कि यह मामला जिला मुख्यालय से सटे रामराय पट्टी गांव का है जहां स्थित माधव संघ आश्रम से लेकर जय अम्बे टेण्ट हाउस तक सड़क के किनारे पूर्वी दिशा में आवासीत लोगों द्वारा अपने घरों व शौचालयों का गन्दा पानी सड़क पर बहाया जा रहा है। इतना ही नहीं, कुछ लोगों द्वारा उक्त गन्दे पानी को सड़क पर मेड़बन्दी करके रोका गया है जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। ऐसे में आये दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं जो कभी भी बड़ी घटना की ओर संकेत दे रहा है। उक्त गांव के मनीष यादव, अनुज, अनीश, कामता प्रसाद, जिलेदार, भगवान दास, लालचन्द्र, कृपाशंकर, सूरज, प्रिंस श्रीवास्तव, नजीर, रोशन अली सहित तमाम लोगों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत करते हुये उपरोक्त समस्या बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।

ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

18 + sixteen =